Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगाई की मार : अब टमाटर कर रहा है लाल, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें महंगाई की मार : अब टमाटर कर रहा है लाल, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
, गुरुवार, 2 जून 2022 (13:07 IST)
महंगाई से आम आदमी का हाल बेहाल है। पहले ही महंगे पेट्रोल से बजट गड़बड़ाया हुआ है। पहले पेट्रोल, फिर नींबू ने जमकर रुलाया और अब टमाटर के बढ़ते दाम आदमी को लाल कर रहे हैं। वहीं टमाटर ने अब थाली में सब्जी का स्वाद फीका कर दिया है। इसी के साथ और भी कई चीज़ों के बढ़ते दामों के चलते आज लोगों की चिंता बढ़ गई है।
 
पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हो गई है और बताया जा रहा है कि इसमें और भी तेजी होने की संभावना है।
वहीं, दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में तेज उछाल से सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपना दर्द बाँटना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

किसी का कहना है कि फिलहाल ऐसा लग रहा है, वह चांद पर पहुंच गया है, तो किसी का कहना है कि इससे कहते हैं असल जिंदगी की अमीरी, तो कोई कहता है कि प्याज़ कभी प्यार दिखाता है और टमाटर हमेशा लाल कर देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मूसेवाला की मां का पंजाब सरकार से सवाल, क्या भर जाएगा राज्य का खजाना?