Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुत्ते के हत्यारे का पता बताओ, 50 हजार पाओ, पेटा की घोषणा, शख्स ने 15वीं मंजिल से फेंका था कुत्ता

हमें फॉलो करें कुत्ते के हत्यारे का पता बताओ, 50 हजार पाओ, पेटा की घोषणा, शख्स ने 15वीं मंजिल से फेंका था कुत्ता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 मई 2024 (11:14 IST)
दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में कुत्तों के साथ बर्बरता की खबरें आम हो गई हैं। हाल ही में नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर-16बी में अजनारा होम्स सोसायटी में 9 मई को कुत्ते की हत्या कर उसके शव को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था। अब इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में आरोपी की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पशु अधिकार संगठन (पेटा) इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की।

कुत्ते के क्षत-विक्षत शरीर: इस भयावह घटना ने स्थानीय लोगों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के एक वर्ग को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि कुत्ते के क्षत-विक्षत शरीर की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। 'पेटा इंडिया' ने एक बयान में कहा-- यह भयावह फुटेज स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कुत्ते ने अपनी दुखद मौत से पहले कितनी पीड़ा झेली। पेटा इंडिया कुत्ते को प्रताड़ित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उनके बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपए तक का इनाम दे रहा है। आरोपियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति पेटा इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है। अनुरोध करने पर सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

अज्ञात के खिलाफ FIR: थाना बिसरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मादा कुत्ते का क्षत-विक्षत शव कोंडोमिनियम की जमीन पर पाया गया था और शिकायतकर्ता को संदेह है कि कुछ सोसायटी निवास जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के खिलाफ हैं, इस कृत्य के पीछे हो सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 429 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है।

पेटा इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक सुनयना बसु ने कहा, 'जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं। सभी की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि आम लोग जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता के मामलों की रिपोर्ट करें।' बसु ने कहा, 'हम बिसरख पुलिस स्टेशन की तुरंत एफआईआर दर्ज करने और यह संदेश देने के लिए सराहना करते हैं कि जानवरों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Edited by navin rangiyal/(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chabahar Port : भारत का हुआ चाबहार बंदरगाह, अमेरिका को आया गुस्सा, भारत को धमकी दी