Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छापा मारने गए इंस्पेक्टर को रेत माफिया ने कुचला, मौत, मंत्री बोले घटनाएं होती रहती हैं

हमें फॉलो करें छापा मारने गए इंस्पेक्टर को रेत माफिया ने कुचला, मौत, मंत्री बोले घटनाएं होती रहती हैं
, मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (14:23 IST)
file photo
बिहार के जमुई में रेत माफियाओं ने एक प्रभात रंजन नाम के एक दरोगा की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जमुई जिले के महुलिया टांड गांव में कथित तौर पर अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर ने गढ़ी थाना प्रभारी को कुचल दिया, इस घटना में एक होम गार्ड भी घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूसरी तरफ बिहार के मंत्री चंद्रशेखर अपने बयानों से विवादों में आ गए हैं, उन्होंने घटना के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि मप्र और यूपी में भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। बता दें कि बिहार में बालू रेत के माफियाओं की दादगिरी चरम पर है।

पुलिस के मुताबिक मृतक इंस्पेक्टर सीवान जिले के निवासी प्रभात रंजन है। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया है। प्रभात रंजन के दो छोटे बच्चे हैं, उनकी पत्नी डिलिवरी के बाद से अस्पताल में भर्ती है। जबकि प्रभात के दो भाई डायलिसिस पर हैं।

हमले में घायल होम गार्ड राजेश कुमार है। पुलिस ने कहा कि उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि गढ़ी थाना पुलिस अवैध रेत खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी। कई रेत माफियाओं और अवैध ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आज सुबह रेत खनन किए जाने का इनपुट मिला था। उस इनपुट के आधार पर एसआई प्रभात रंजन अपनी टीम के साथ छापेमारी के लिए निकले थे। इस दौरान जब अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया जा रहा था, तो उसके चालक ने हत्या की नियत से ट्रैक्टर से पुलिस की गाड़ी में कई बार टक्कर मारी। और चालक ने ट्रैक्टर प्रभात रंजन पर चढ़ा कर उनको कुचल दिया।

चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है, उसकी पहचान कर ली गई है, वह नवादा जिला का रहने वाला है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। जमुई पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP Election 2023: जहां से गुजरी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ वहां कांग्रेस को फायदे की उम्मीद