Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत
भद्रवाह/जम्मू , रविवार, 5 नवंबर 2023 (19:40 IST)
Car accident in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरने के बाद पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने यथाशीघ्र बचाव अभियान शुरू किया। घायल लोगों को डोडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार डोडा शहर से जोधपुर गांव जा रही थी और शनिवार रात जिजोट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि वाहन के खाई में गिरने के बाद पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने यथाशीघ्र बचाव अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में चार लोगों को डोडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रंजीत कुमार(40) और साहिल कुमार(18) को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि नितिन कुमार और सुरिंदर कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDIA गठबंधन नेता की छवि नहीं लोगों के लिए करेगा काम : शशि थरूर