Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आखि‍र इंतसार अली ने कटवाई ‘दाढ़ी’, एसपी ने किया ‘बहाल’

Advertiesment
हमें फॉलो करें आखि‍र इंतसार अली ने कटवाई ‘दाढ़ी’, एसपी ने किया ‘बहाल’
, रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (11:15 IST)
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात रहे दारोगा इंतसार अली ने शनिवार को अपनी दाढ़ी कटवा ली और एसपी के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने विभाग के नियमों का पालन करने की बात कही, जिसके बाद एसपी ने दारोगा का निलंबन बहाल कर दिया।

एसपी बागपत ने विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को 20 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था। चूंकि वो तीन बार हिदायत देने के बावजूद भी अपनी दाढ़ी नहीं कटवा रहे थे। यानी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।

उधर, दारोगा का कहना था कि वो तीन बार एसपी और आइजी के सामने दाढ़ी कटवाने के लिए अनुमति का पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन एक साल तक उस पत्र पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। शनिवार को दारोगा इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा ली, जिसके बाद वो एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा। विभाग के नियमों का पालन करने की बात कही, जिसके बाद एसपी ने उनका निलंबन बहाल कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : मन की बात में मोदी बोले- खरीदारी में 'Vocal for Local' का रखें ध्यान