Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा के नाइट क्लब में महिला से दुर्व्यवहार, आरोपी IPS अधिकारी सस्‍पेंड

हमें फॉलो करें गोवा के नाइट क्लब में महिला से दुर्व्यवहार, आरोपी IPS अधिकारी सस्‍पेंड
नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (19:01 IST)
IPS officer suspended on charges of misbehaviour : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी को पिछले हफ्ते राज्य के नाइट क्लब में एक महिला से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आने के बाद निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित क्षेत्र (एजीएमयूटी) कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी ए कोआन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।
 
गृह मंत्रालय आईपीएस अधिकारियों के लिए कैडर नियंत्रण प्राधिकरण है। सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय को गोवा सरकार से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि अधिकारी को राज्य पुलिस मुख्यालय से संलग्न किया जाएगा और वह निलंबन आदेश लागू होने तक सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
 
उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के अधिकारी को पहले गोवा सरकार ने उनके प्रभार से मुक्त कर दिया था और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को रिपोर्ट करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायक विजय सरदेसाई ने भी इस मामले को राज्य विधानसभा में उठाया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nuh Violence : बिट्टू बजरंगी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, बरामद हुईं कई तलवारें