Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IRFC का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़कर हुआ 6100 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें IRFC का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़कर हुआ 6100 करोड़ रुपए
, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (22:39 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था।
 
कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था। आईआरएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने शेयरधारकों की 35वीं सालाना आम बैठक को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए कहा, कंपनी का 2021-22 में वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा।

आय और लाभ दोनों अब तक के उच्चतम स्तर पर रहे। शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था।

उन्होंने कहा कि कुल परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 28.71 प्रतिशत बढ़कर 20,298.27 करोड़ रुपए रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 15,770.22 करोड़ रुपए थी। बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने 1,829.59 करोड़ रुपए के कुल लाभांश की घोषणा की है जो 2021-22 में हुए शुद्ध लाभ का 30.04 प्रतिशत है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NHAI के सीजीएम को सीबीआई ने 5 लाख घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, 8 ठिकानों से लाखों बरामद