Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहां गमले चोरी हो जाते हैं क्‍या वहां सेल्‍फ शॉपिंग मुमकिन है?

हमें फॉलो करें shopping
, गुरुवार, 9 मार्च 2023 (18:20 IST)
हाल ही में राजधानी दिल्‍ली कार से चलने वाला एक शख्स गमले चुराता हुआ पकड़ाया। यहां सड़क पर पड़े पैसे उठाने के लिए लोग झगड़ पड़ते हैं। वाहनों में भूले गए पर्स और बटुए लोग लेकर भाग जाते हैं। यहां तक ट्रक हादसों में सड़क पर बिखरे तेल, बीयर की पेटियां और मुर्गियां और अंडे तक को लूटने के लिए लोगों की भीड़ हो जाती है। दुकानों और मॉल्‍स में चोरी चकारी करना आम बात है।

ऐसे में क्‍या भारत में सेल्‍फ शॉपिंग मुमकिन है। सेल्‍फ शॉपिंग यानी मॉल में रखा सामान खुद ही चुनो और मशीन की मदद से पैमेंट भी खुद ही करो। ऐसे मॉल्‍स में न तो कोई कर्मचारी होगा और न ही कोई हेल्‍पर। अगर कोई होगा तो बस खरीददार।
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर से अवि डांडिया नाम के शख्‍स ने अपने अकांउट से शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विदेश के किसी मॉल में सन्‍नाटा पसरा पड़ा है। यहां कोई सेल्‍समैन नहीं है। बस, जाओ अपना सामान उठाओ और खुद ही पैमेंट कर के बाहर निकल जाओ।

इस वीडियो को शेयर कर के कैप्‍शन में सवाल पूछा गया है कि यह व्‍यवस्‍था भारत में कब तक आएगी और क्‍या ऐसा भारत संभव है। वीडियो शेयर करने वाले शख्‍स ने लिखा-- ऐसा कितने समय मे हो जाएगा भारत मे कमेंट ज़रूर करके बताना, वो गमले वाले भाई याद होगे आपको या भूल गए। सौ में से निन्यानवे बेईमान फिर भी मेरा देश महान।

इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया में कई लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं, यहां सरेआम गमले चोरी हो जाते हैं, ऐसे मॉल में तो लूट मच जाएगी। एक यूजर ने लिखा, मेरी उम्र में ये सब तो मुश्‍किल है। एक यूजर ने तंज मारते हुए लिखा, हमारे यहां बैंकें खाली कर जाते हैं, तो ये क्‍या चीज है।

एके नाम के एक शख्‍स ने कहा, क्या भाई। ये अगर यहां होने लगे तो लोग ऑफिस छोड़ दें, काम पर न जाए पूरा परिवार चला जाए लूटने के लिए।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Border-Gavaskar Trophy Ahmedabad Test : उस्मान ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 विकेट पर 255 रन