Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या तबलीगी जमात कार्यक्रम के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार नहीं?

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उठाए 8 सवाल, केन्द्र पर लगाया आरोप

हमें फॉलो करें क्या तबलीगी जमात कार्यक्रम के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार नहीं?
, बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (19:41 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख ने राजधानी दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए बुधवार को सवाल किया कि धार्मिक कार्यक्रम से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए।
 
देशमुख ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने जमात नेता मौलाना साद से उस दौरान देर रात 2 बजे मुलाकात की थी, जब कार्यक्रम आयोजित हुआ था। उन्होंने दोनों के बीच हुई ‘गुप्त’ बातचीत की प्रकृति पर भी सवाल उठाया।
 
अनिल देशमुख ने यह भी सवाल किया कि डोभाल को देर रात साद से मिलने के लिए किसने भेजा था। उन्होंने सवाल किया कि जमात सदस्यों से संपर्क करना एनएसए का काम था या दिल्ली पुलिस आयुक्त का? राकांपा के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर जमात को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने का आरोप लगाते हुए आठ सवाल किए और आरोप लगाया कि जमात के साथ सरकार के संबंध हैं।
 
उन्होंने कहा कि मरकज़ के पास निजामुद्दीन पुलिस थाना होने के बावजूद (कोविड-19 खतरे के मद्देनजर) इज्तिमा रोका नहीं गया। देशमुख ने सवाल किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के इज्तेमा के आयोजन की अनुमति क्यों दी?
webdunia
देशमुख ने सवाल किया कि क्या केंद्रीय गृह मंत्रालय मरकज में इस पैमाने पर लोगों के एकत्रित होने और उसके बाद कोरोना वायरस के सभी राज्यों में प्रसार के लिए जिम्मेदार नहीं है? निजामुद्दीन मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मुख्य स्रोत के रूप में उभरा है।
 
महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने एनएसए और मौलाना साद के बीच हुई ‘गुप्त बातचीत’ के बारे में सवाल करते हुए कहा कि एनएसए डोभाल को देर रात 2 बजे मरकज में किसने और क्यों भेजा? यह काम एनएसए का है या दिल्ली पुलिस आयुक्त का है?
 
उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि डोभाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इस मुद्दे पर कुछ क्यों नहीं बोला है। देशमुख ने सवाल किया कि डोभाल से मुलाकात के बाद मौलाना साद अगले दिन कहां फरार हो गया? वह (मौलाना) अब कहां है? उससे (जमात सदस्यों से) कौन संबंधित है?
 
देशमुख ने केंद्र पर तबलीगी जमात से संबंध होने का आरोप लगाते हुए पूछा कि उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब कौन देगा। उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को सवाल किया था कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति किसने दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए