Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISIS के निशाने पर था RSS का दफ्तर, आतंकियों ने की थी रैकी, गुजरात ATS का बड़ा दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ISIS terrorists wanted to target RSS office in Lucknow

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 नवंबर 2025 (18:19 IST)
Big revelation about ISIS terrorists : गुजरात एंटी टेररिज्म स्‍क्‍वॉड (ATS) ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों को लेकर बड़ा दावा किया है। गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) का कहना है कि लखनऊ स्थित आरएसएस का दफ्तर गिरफ्तार किए गए आतंकियों के निशाने पर था। इन आतंकियों ने इसके लिए दफ्तर की रैकी भी की थी। ATS ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में बीते दिन आईएसआईएस के आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये आतंकी गुजरात और देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।
ALSO READ: ISIS माड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और भोपाल से आतंकी गिरफ्तार
खबरों के अनुसार, गुजरात एंटी टेररिज्म स्‍क्‍वॉड (ATS) ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों को लेकर बड़ा दावा किया है। गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) का कहना है कि लखनऊ स्थित आरएसएस का दफ्तर गिरफ्तार किए गए आतंकियों के निशाने पर था। इन आतंकियों ने इसके लिए दफ्तर की रैकी भी की थी।
ATS ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में बीते दिन आईएसआईएस के आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये आतंकी गुजरात और देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मोहियुद्दीन साइनाइड से जहरीला पदार्थ तैयार करने की कोशिश कर रहा था। इसके पास से रिसिन (Ricin) नामक जहर मिला है।
ALSO READ: कौन है डॉक्टर आदिल राठर? जिसके घर से जब्त हुआ 350 किग्रा RDX और AK-47
जो अरंडी के बीजों के प्रसंस्करण से बचे अपशिष्ट पदार्थ से बनाया जा सकता है। रिसिन बेहद जहरीला होता है। इसकी एक छोटी सी मात्रा से भी इंसान की जान जा सकती है। वह हथियार की डिलीवरी लेने अहमदाबाद आया था। एटीएस का मानना है कि ये आतंकी रासायनिक हमला करने वाले थे। ये आतंकी गुजरात में हथियार के आदान-प्रदान के लिए गुजरात पहुंचे थे।
ALSO READ: देश में कई जगह तबाही मचाने की थी साजिश, 2 हजार 900 किलो विस्फोटक जब्‍त, डॉक्‍टर समेत ये हैं 7 आतंकियों के नाम
ये आईएसआईएस के ट्रेंड आतंकी हैं। ये हथियार एक्सचेंज करने के लिए गुजरात आए थे, तभी गुजरात एटीएस की टीम ने इनको दबोच लिया और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। इन आतंकियों का दिल्ली के आजादपुर मंडी में बड़ी तबाही मचाने का भी प्लान था। उन्‍होंने इस मंडी की भी रैकी की थी।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम धामी ने किया अल्ट्रा मैराथन के Logo का अनावरण