Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब जमीनी हमला, गाजा में घुसी इसराइली सेना, हवाई हमले में 70 मरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब जमीनी हमला, गाजा में घुसी इसराइली सेना, हवाई हमले में 70 मरे
, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (23:59 IST)
इसराइल और हमास के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच, इसराइली सेना ने अब जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इसराइली सेना गाजा में प्रवेश कर गई है। दूसरी ओर, गाजा शहर से निकल रहे लोगों के काफिले पर हुए इसराइल के हवाई हमले में 70 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
 
बंधकों की तलाश : रिपोर्ट्‍स के मुताबिक गाजा पट्टी के अंदर घुसकर इसराइली सेना बंधक बने लोगों की तलाश कर रही है। सैनिक आतंकवादियों से लड़ने, हथियारों को नष्ट करने और लापता बंधकों के बारे में सबूत खोजने के लिए गाजा में घुसे हैं। लापता इसराइलियों की तलाश के लिए पैदल सेना ने गाजा पट्टी में प्रवेश कर लिया है। पानी-बिजली बंद करने के बाद अब इसराइल ने कहा है कि वह गाजा की इंटरनेट सेवा बंद कर देगा। 
 
इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसराइल की आलोचना की है। पुतिन ने कहा कि वहां दो मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। महिलाओं और बच्चों को कष्ट सहना पड़ रहा है। दूसरी ओर, हिज्बुल्ला लीडर नईम कासिम ने कहा है कि इसराइल के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। 
ईरान की चेतावनी : ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने इसराइल को खुली धमकी देते हुए कहा कि यदि  गाजा पर बमबारी नही रोकी गई तो युद्ध के कई मोर्चे खुल सकते हैं। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इस्लामिक और अरब देशों से इसराइल के खिलाफ युद्ध में फिलिस्तीन का सहयोग करने की अपील की है। ईरान के धार्मिक नेता खुमैनी भी इसी तरह का आह्वान कर चुके हैं। 
 
लेबनानी गांवो पर मिसाइल हमला : इसराइली सेना ने शुक्रवार सुबह लेबनान के दक्षिणी गांव नकौरा और आसपास के इलाकों पर दो मिसाइलें दागीं। एनएनए ने यह भी बताया कि इसराइल ने ब्लू लाइन से सटे लेबनान के गांवों पर रात भर बम दागे। एजेंसी ने कहा कि ब्लू लाइन के पास के अधिकांश निवासी सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित हो गए हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel-Hamas War : हमास के खिलाफ लड़ेंगे भारत के संत, सरकार से मांगेंगे अनुमति