Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकियों के साथ DSP भी पुलिस हिरासत में, कार में चेकिंग के दौरान मिले हथियार

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकियों के साथ DSP भी पुलिस हिरासत में, कार में चेकिंग के दौरान मिले हथियार
, रविवार, 12 जनवरी 2020 (07:46 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने शनिवार को 2 आतंकियों के साथ एक डीएसपी (DSP) को हिरासत में लिया है। समाचार चैनलों की खबरों के अनुसार आतंकवादी और पुलिस दोनों एक ही कार में बैठे हुए थे।
 
सेना और पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान डीएसपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कार को रोककर दोनों आतंकियों को गिफ्तार कर लिया। आतंकियों के अलावा ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।
 
चेकिंग के दौरान गाड़ी से हथियार भी मिले। खबरों के अनुसार घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की है। इन आतंकियों में एक लश्कर का है जबकि दूसरा हिजबुल का बताया जा रहा है।
 
हालांकि आतंकियों के साथ मौजूद डीएसपी को लेकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस रणनीति के तहत गाड़ी में थे। पूरे मामले पर पुलिस की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने LOC पर की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब