Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब बाबा रामदेव के साथ 8 लाख की बा‍इक पर निकले जग्गी वासुदेव, तोड़े कानून...

हमें फॉलो करें जब बाबा रामदेव के साथ 8 लाख की बा‍इक पर निकले जग्गी वासुदेव, तोड़े कानून...
, शनिवार, 11 अगस्त 2018 (17:14 IST)
कोयंबटूर। सोशल मीडिया पर वाइरल हुए एक वीडियो में बाबा रामदेव और जग्गी वासुदेव एक ही बाइक पर घूमते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुकाती ब्रांड की जिस बाइक पर दोनों आध्यात्मिक गुरु घूम रहे हैं उसकी कीमत 8 लाख रुपए हैं। 
 
यह वीडियो सद्गुरु जग्गी वासुदेव के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में दोनों गुरु एक साथ बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। दोनों संतों ने बा‍इक राइडिंग का जमकर लुत्फ उठाया और फिर अपने अनुभव को भी पर साझा किया। 
 
क्या बोलो रामदेव : सद्गुरु जग्गी वासुदेव और आचार्य बाल कृष्ण की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने बताया, 'गुरु जी ने मुझसे कहा कि दोनों हाथ मत छोड़ना। शुरुआत में जब गाड़ी चली तो मैं पीछे की ओर झुकने लगा इसके बाद मैंने गुरु जी को अपनी टांगों से जकड़ लिया और उनसे चिपका रहा।' बाबा रामदेव ने कहा कि कि जो गुरु को पकड़कर रखता है वह दुनिया में किसी से नहीं हिल सकता।
 
हेलमेट नहीं पहनने पर बवाल : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यह दोनों बगैर हेलमेट बाइक की सवारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भले ही इन दोनों के भक्त इस वीडियो को देखकर खुश रहे हो लेकिन कई लोग इनके हेलमेट नहीं पहनने से नाराज भी दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि बाबाओं पर ट्राफिक नियम तोड़ने का मामला बनता है, उन पर जुर्माना बनता है तो कुछ लोग यह सफाई देते नजर आए कि बाइक आश्रम में चल रही थी ना‍ कि हाईवे पर। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, क्षेत्र खाली करने के आदेश