Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जयपुर और श्रीनगर हवाई अड्डे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

हमें फॉलो करें जयपुर और श्रीनगर हवाई अड्डे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ
, बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (19:43 IST)
नई दिल्ली। जयपुर हवाई अड्डे को 20 से 50 लाख यात्रियों की सालाना आवाजाही वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में दुनिया में पहला और श्रीनगर को दूसरा स्थान मिला है।
 
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) ने मॉरिशस में मंगलवार को हुए समारोह में दोनों हवाई अड्डों को यह रैंकिंग और पुरस्कार प्रदान किया। इन हवाई अड्डों का संचालन करने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बुधवार को  बताया कि ये पुरस्कार प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा, जयपुर हवाई अड्डा के निदेशक जेएस बलहारा और श्रीनगर हवाई अड्डा निदेशक शरद कुमार ने ग्रहण किए। 
 
महापात्रा ने दोनों हवाई अड्डा निदेशकों को इसके लिए बधाई दी है और कहा है कि अन्य हवाई अड्डों को भी अगले साल यह उपलब्धि हासिल करने के लिए काम करना चाहिए। 
 
एसीआई हवाई सेवा गुणवत्ता के आधार पर हर साल दुनिया भर के हवाई अड्डों की रैंकिंग करती है। यह लगातार दूसरा साल है जब जयपुर हवाई अड्डे को इस श्रेणी में पहला स्थान मिला है। एसीआई 84 देशों के हवाई अड्डों का सर्वेक्षण करती है। इसमें 34 मुख्य पैमानों पर हवाई अड्डों का आकलन किया जाता है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्थिर लक्ष्मी के लिए इन विशेष लग्न में करें महालक्ष्मी पूजन