Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयशंकर ने बिलावल भुट्टो से नहीं मिलाया हाथ, SCO समिट में उठाया आतंकवाद का मुद्दा

हमें फॉलो करें S Jaishankar meets with Bilawal Bhutto in SCO Summit
, शुक्रवार, 5 मई 2023 (10:58 IST)
SCO Summit : विदेश मंत्री एस जयंशकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार को SCO समिट के दूसरे दिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) का हाथ जोड़कर स्वागत किया। इसके बाद हुई बैठक में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंकवाद को हर हाल में रोकना होगा।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद से मुकाबला SCO का मूल उद्देश्य है। आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए।
 
जयशंकर ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब भी आतंकवाद जारी था। आतंकवादियों को सीमा पार से मदद मिल रही थी। किसी भी हाल में आतंकवाद को उचित नहीं ठहरा सकते।
 
इससे पहले विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया। उन्होंने कजाकिस्तान के विदेश मंत्री मुख्तार तिलुबर्दी, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन का भी स्वागत किया। जयशंकर ने किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों का भी हाथ जोड़कर स्वागत किया।
 
उल्लेखनीय है कि एससीओ विदेश मंत्री परिषद की बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। साल 2014 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा के बाद ये किसी पाकिस्तानी नेता की पहली भारत यात्रा है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत