Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को दिया दो टूक जवाब, आतंकवाद पर भी की सख्त टिप्पणी

हमें फॉलो करें jaishankar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सिंगापुर , शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:37 IST)
Jaishankar dismisses Chinas claims on Arunachal Pradesh as  ludicrous  : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन द्वारा बार-बार किए जा रहे दावे को ‘बेतुका’ बताकर शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि यह सीमांत राज्य ‘भारत का स्वाभाविक हिस्सा’ है।
अरुणाचल पर चीन द्वारा अक्सर किए जाने वाले दावे और राज्य का भारतीय राजनीतिक नेताओं द्वारा किए जाने वाले दौरे का चीन के विरोध करने पर संभवत: अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है।
 
उन्होंने यहां प्रतिष्ठित ‘एनयूएस इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज’ में एक व्याख्यान देने के बाद अरुणाचल मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। मेरा मतलब है कि चीन ने दावा किया है, इसने अपने दावे को दोहराया है। ये दावे शुरू से बेतुके हैं और आज भी बेतुके बने हुए हैं।
 
जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि अरुणाचल प्रदेश ‘भारत का एक स्वाभाविक हिस्सा’ है। उन्होंने कहा कि इसलिए, मुझे लगता है कि हम इस पर बहुत स्पष्ट रहे हैं और हमारा एकसमान रुख रहा है। और मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह ऐसी चीज है, जो वर्तमान में जारी सीमा वार्ता का हिस्सा है।
 
विदेश मंत्रालय द्वारा चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान को खारिज किये जाने के कुछ दिनों बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है।
 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि हमने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की उस टिप्पणी पर गौर किया, जिसमें भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के भूभाग को लेकर बेतुके दावे किये गए हैं।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस बारे में बेबुनियाद तर्क को दोहराना इस तरह के दावे को कोई वैधता नहीं प्रदान करता। अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है, और हमेशा रहेगा। इसके लोग हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लाभ प्राप्त करते रहेंगे।
 
इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने पर आपत्ति जताई थी। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने जर्मनी से जताई कड़ी आपत्ति, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिया था बयान