Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश सचिव विजय गोखले सेवानिवृत्त, भारतीय कूटनीति में योगदान के लिए जयशंकर ने कहा धन्यवाद

हमें फॉलो करें विदेश सचिव विजय गोखले सेवानिवृत्त, भारतीय कूटनीति में योगदान के लिए जयशंकर ने कहा धन्यवाद
, मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (22:39 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज सेवानिवृत्त हो रहे विदेश सचिव विजय गोखले को भारतीय कूटनीति में योगदान के लिए मंगलवार को धन्यवाद दिया।
 
वरिष्ठ राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला को 2 वर्ष के लिए नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है और वे बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
 
जयशंकर ने ट्वीट किया- आज सेवानिवृत्त हो रहे विदेश सचिव विजय गोखले को विदाई। मंत्रालय में उनके नेतृत्व और भारतीय कूटनीति में उनके विभिन्न योगदानों के लिए उन्हें धन्यवाद। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि गोखले का नेतृत्व सभी को प्रेरित करता रहेगा।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आपकी यात्रा शानदार रही। विदेश सचिव विजय गोखले को टीम विदेश मंत्रालय की तरफ से शानदारी विदाई जो दशकों तक देश की सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका नेतृत्व हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2020 : सुस्ती के बीच बजट से राहत की बड़ी उम्मीद