Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Uniform Civil Code : यूसीसी पर जमीयत ने जताई आपत्ति, मुख्यमंत्रियों और पार्टी अध्यक्षों को लिखेगा पत्र

हमें फॉलो करें Uniform Civil Code
नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (00:38 IST)
Jamiat Ulema e Hind expressed objection regarding UCC : प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सोमवार को फैसला किया कि वह समान नागरिक संहिता (UCC) पर मुस्लिम समुदाय के रुख से अवगत कराने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखेगा।
 
मौलाना महमूद मदनी के नेतृत्व वाले जमीयत की कार्यकारिणी में यह निर्णय लिया गया। संगठन के एक बयान के मुताबिक, जमीयत ने यह तय किया है कि यूसीसी के बारे में सांसदों के साथ चर्चा कर उनसे यूसीसी के नकारात्मक प्रभावों के बारे में आवाज उठाने का आग्रह किया जाएगा।
webdunia
बयान में कहा गया है कि जमीयत ने अपनी आपत्तियां विधि आयोग को भेज दी हैं और इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का प्रयास किया जाएगा। इसमें कहा गया है, कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि समान नागरिक संहिता के संबंध में मुस्लिम समुदाय के आम सहमति वाले रुख से अवगत कराने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों और राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखा जाएगा और राष्ट्रपति से भी मिलने का प्रयास किया जाएगा।
 
बयान के अनुसार, कार्यकारिणी समिति की यह राय भी है कि यूसीसी पर सार्वजनिक विरोध-प्रदर्शन नहीं किए जाएं। केंद्रीय और प्रदेश स्तर पर संयुक्त प्रतितिधि सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न वर्गों से संबद्ध लोग भाग लेंगे। मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को निशाना बनाने के प्रयास को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी, सेना ने संभाला मोर्चा, 'अलर्ट मोड' में राज्य सरकारें