Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर : भीड़ का सेना के शिविर में घुसने का प्रयास

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर : भीड़ का सेना के शिविर में घुसने का प्रयास
श्रीनगर , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (11:42 IST)
श्रीनगर। बांदीपुरा जिले में सोमवार को एक भीड़ ने सेना के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया जिसके कारण कर्फ्यूग्रस्त कश्मीर में दिन में बनी शांति भंग हो गई। इस बीच केंद्र ने घाटी में सीआरपीएफ के 2,000 अतिरिक्त जवानों को भेजा है। इस बीच 9 जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं।

 
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बांदीपुरा जिले में अजस के पास सेना के शिविर पर हमला किया। जिसके कारण सुरक्षा बलों को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पड़ा। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। इस बीच क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है। इस बीच शांति के सरकार के प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं।
 
घाटी में 9 दिनों पहले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में माने जाने के बाद घाटी में हिंसक झड़पों के कारण सामान्य जीवन काफी प्रभावित हुआ है। हिंसा के दौरान अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं और 3,160 लोग घायल हुए हैं। शहर के ईदगाह क्षेत्र में पत्थर फेंक रही भीड़ पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 2 लोग घायल हुए हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय किया गया है। अधिकारी ने बताया कि निषेधाज्ञा को सख्ती से लागू करने के काफी तादात में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों को पूरी घाटी में तैनात किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि 20 नई कंपनियों को घाटी में भेजा गया है जिसमें प्रत्येक में 100-100 जवान हैं। ये सीआरपीएफ के 2,800 कर्मियों के अलावा होंगी जिन्हें पिछले सप्ताह राज्य पुलिस की मदद के लिए भेजा गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों के काफिले की आबाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर पर कुछ नई युनिट को तैनाम किया गया है।
 
पुलवामा में पीडीपी विधायक पर पथराव : प्रदर्शनकारियों ने पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील की गाड़ी पर पथराव किया। विधायक को भीड़ में से तुरंत ही निकाला गया है और श्रीनगर उन्हें रवाना किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल-सोनिया गांधी मौजूदा संसद में प्रश्नकाल के दौरान रहे खामोश