Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी से की मुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी से की मुलाकात
, शनिवार, 14 मार्च 2020 (23:10 IST)
नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार जम्मू -कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ काम करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि हाल में गठित ‘जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी’ के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उसके नेता अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में शनिवार शाम में प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।
 
मोदी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बात की जिसमें जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर चिंताएं, परिसीमन कवायद और राज्य डोमिसाइल प्रदान करना शामिल है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने बयान का उल्लेख करते हुए रेखांकित किया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने की उम्मीदों को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेगी।
 
प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बदलाव के लिए जनभागीदारी के साथ ही लोगों को आवाज देने वाले प्रशासन के महत्व पर बल दिया। मोदी ने यह भी कहा कि क्षेत्र में लोकतंत्र को तेजी से बढ़ रहे राजनीतिक एकीकरण के जरिए मजबूत किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कम मैचों का हो सकता है टूर्नामेंट