Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RSS नेता का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने की तैयारी में मोदी सरकार

हमें फॉलो करें RSS नेता का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने की तैयारी में मोदी सरकार

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 31 जुलाई 2019 (15:02 IST)
भोपाल। जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सैन्य बलों को भेजे जाने और सूबे में संविधान के अनुच्छेद 35A को हटाने की अटकलों के बीच आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान आया है।
 
भोपाल पहुंचे इंद्रेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने का मन बना लिया है और जल्द ही देश धारा 370 पर मुस्कुराएगा।
 
आरएसएस नेता ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाने की वकालत करते हुए कहा कि आज वहां के हालातों ने सिद्ध कर दिया है कि धारा 370 और 35A विकास और बर्बादी का कारण है, यह दोनों एकता और अखंडता नहीं अलगाव और विघटन के कारण बन गए इसलिए आज जम्मू-कश्मीर और देश धारा 370 और 35A से मुक्त हो।
webdunia
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूरा देश एक संविधान में चल रहा तो कुछ लोगों का अलग रहना गद्दारी है। अब आवश्यकता इस बात की है कि आज अखंड जम्मू-कश्मीर अंखड भारत के साथ है।
 
मीडिया से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर की 78 हजार वर्गकिलोमीटर पाकिस्तान के कब्जे में और 43 हजार वर्ग किलोमीटर चीन के कब्जे में है और अब इसको पाकिस्तान और चीन से खाली करवाने के लिए आंदोलन चले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन तलाक के बाद अब उठी समान नागरिक संहिता की मांग