Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनुच्छेद 370 : जम्मू-कश्मीर में 14 दिनों बाद आज खुलेंगे 190 स्कूल

हमें फॉलो करें अनुच्छेद 370 :  जम्मू-कश्मीर में 14 दिनों बाद आज खुलेंगे 190 स्कूल
, सोमवार, 19 अगस्त 2019 (07:25 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद राज्य में लगाई गईं पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं। मोबाइल इंटरनेट, स्कूल और अन्य पाबंदियों पर अब छूट दी जा रही है। करीब 14 दिन बाद आज श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूलों को खोला जाएगा। हालांकि सीनियर क्लासेज के स्कूलों को अभी खोलने का आदेश नहीं दिया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल 24 घंटे मौर्चे पर तैनात कर दिए गए हैं। सभी लैंडलाइन फोन भी आज शुरू किए जाएंगे।
 
जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने रविवार को कहा था कि अभी केवल श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूलों को ही दोबारा खोला जा रहा है। श्रीनगर के जिन क्षेत्रों में स्कूल खोले जाएंगे उनमें लासजान, सांगरी, पंथचौक, राजबाग, जवाहर नगर, नौगाम, गगरीबाल, धारा, थीड, बाटमालू और शाल्टेंग शामिल हैं। कंसल ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने मद्देनजर जितने भी दिन स्कूल बंद रहे हैं, उनके बदले इस महीने बाद में पूरक कक्षाएं लगाई जाएंगी। राज्य में हालात सामान्य होते ही अन्य जिलों के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा।
 
प्रधान सचिव ने बताया कि श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूलों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में जिले के स्कूलों को खोलने पर चर्चा की गई। स्कूलों की सुरक्षा जिला प्रशासन की मुख्य चिंता है और सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
 
कंसल ने बताया कि कश्मीर घाटी में पांबदियों में ढील दी जा रही है। स्थानीय अधिकारी हालातों का जायजा ले रहे हैं। इस संबंध में श्रीनगर के डीसी ने कहा कि अब काफी हद तक स्थिति कंट्रोल में है। प्रशासन लगातार इस कोशिश में जुटा हुआ है कि जम्मू-कश्मीर में लोगों की जिंदगी जल्द से जल्द पटरी पर लौट आए।
 (Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, Steve Smith का तीसरे एशेज टेस्ट में खेलना संदिग्ध