अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और आयोजकों ने बनिहाल से काफी संख्या में लोगों के पदयात्रा में शामिल होने के बारे में पुलिस को सूचना ही नहीं दी थी। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पुलिस इंतजाम ध्वस्त हो गया था। वहीं भाजपा ने राहुल पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के प्रभारी विजय कुमार ने एक बयान में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था। हम यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे।
कुमार ने कहा किआयोजकों द्वारा चिह्नित अधिकृत लोगों और जांच के बाद ही भीड़ को यात्रा के मार्ग की ओर जाने की अनुमति दी गई थी। यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से बड़ी संख्या में लोगों के यात्रा में शामिल होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।
उन्होंने कहा कि काजीगुंड में भीड़ उमड़ रही थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे... यात्रा को स्थगित करने का फैसला लेने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से सलाह नहीं ली गई थी। कुमार ने बयान में कहा कि शेष यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही। सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी।
क्या कहा राहुल ने : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अनंतनाग जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने शुक्रवार को यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए।
राहुल ने कहा- लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं। उनका कहना था कि मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं।
भाजपा का राहुल गांधी पर आरोप : भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल के जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रबंध ध्वस्त हो जाने के आरोपों को अनर्गल करार दिया और दावा किया कि यात्रा को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए वह ओछी और घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वहां कोई कमी नहीं थी। लापरवाही आयोजकों की ओर से हुई।
11 किलोमीटर पदयात्रा करनी थी : कांग्रेस नेता ने जम्मू क्षेत्र के बनिहाल से यात्रा की शुरुआत की और वह एक बुलेटप्रूफ वाहन में जवाहर सुरंग पार करके घाटी के काजीगुंड इलाके में दाखिल हुए, लेकिन इसके बाद 500 मीटर भी नहीं चल सके। उनसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। राहुल को आज वेसू इलाके तक 11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी और फिर उन्हें अनंतनाग में खानबल डाक बंगला में रात्रि विश्राम करना था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala