श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के एक साल पूरा होने पर अलगाववादियों के शनिवार को त्राल चलो आह्वान को विफल करने के लिए दक्षिण कश्मीर के अधिकांश इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि त्राल और शोपियां शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि दक्षिण कश्मीर के बाकी इलाकों में पाबंदियां लगाई गई हैं। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम में भी कर्फ्यू लगाया गया है।
अलगाववादियों द्वारा आहूत त्राल चलो को विफल करने के लिए बुरहान के गृहनगर त्राल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरे शहर और इसके आसपास के गांवों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इस बीच बुरहान के पिता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। (वार्ता)