Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनार्दन रेड्डी के लिए 100 करोड़ रुपए सफेद धन में बदले थे...

हमें फॉलो करें जनार्दन रेड्डी के लिए 100 करोड़ रुपए सफेद धन में बदले थे...
, बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (22:46 IST)
बेंगलुरु। नोटबंदी के पश्चात अपनी बेटी की भव्य शादी के बाद राज्य के एक अधिकारी के कार चालक की कथित खुदकुशी के बाद जी जनार्दन रेड्डी एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि चालक ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें दावा किया गया है कि उसे इस बात की जानकारी मिल गई थी कि खनन कारोबारी की बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रुपए का कालाधन सफेद धन में बदला था।
 
पुलिस ने आज बताया कि केसी रमेश ने मांड्या जिले के मद्दुर के एक लॉज में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि रमेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस को मिले नोट में रमेश ने बेंगलुरु के विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक की कथित गैरकानूनी गतिविधियों का जिक्र किया है।
 
अपनी मौत के लिए अधिकारी और उनके निजी चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि उसकी जान को खतरा था क्योंकि उसे नायक द्वारा कथित तौर पर किए गए अवैध कार्यों और इस बात की जानकारी मिल गई थी कि रेड्डी की बेटी की शादी के लिए उन्होंने किस प्रकार से कालेधन को सफेद किया था। पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
 
हस्तलिखित सुसाइड नोट में कहा गया है कि नायक ने 2018 के विधानसभा चुनावों में हगरीबोमानहल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर चर्चा के लिए 28 अक्‍टूबर को रेड्डी और भाजपा सांसद श्रीरामुलु से मुलाकात की और इसके एवज में 25 करोड़ रुपए देने को लेकर सहमत हुए। 
 
नोट में साथ ही कहा गया है कि वह (नायक) 15 नवंबर को एक होटल में गए और रमेश के सामने ही रेड्डी की शादी के लिए 25 करोड़ रुपए का सफेद धन देने का दावा किया। इसमें साथ ही कहा गया है कि उन्होंने एक अन्य होटल में श्रीरामुलु के पास कई बार गए। नोट में इस कार्य में प्रयुक्त गाड़ी की पंजीयन संख्या का भी जिक्र है।
 
रमेश ने सुसाइड नोट में दावा किया है, उन्होंने (नायक) ने 20 प्रतिशत का कमीशन लेकर रेड्डी के 100 करोड़ रुपए मूल्य के पुराने 1000 और 500 के नोटों को 50, 100 और 2000 रुपए के नोटों में बदलवाया। चालक ने साथ ही कहा कि चूंकि उसको इन सारी चीजों की जानकारी थी इसलिए उन लोगों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
 
अपनी बेटी की भव्य शादी के बाद पूरे देश में चर्चा के केंद्र में आए रेड्डी आयकर विभाग के जांच के दायरे में भी हैं। विभाग ने 21 नवंबर को रेड्डी से शादी के खर्च का ब्यौरा मांगा और उनकी कंपनियों के कार्यालयों की जांच की।
 
अपने पतन से पहले एक समय अपने भाई के साथ खनिज संपन्न बेल्लारी जिले में बहुत ताकतवर समझे जाने वाले रेड्डी अभी जमानत पर हैं। कथित अवैध खनन के मामले में करीब 40 माह जेल में बिताने के बाद पिछले वर्ष जनवरी में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत दी थी।
 
दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्रीरामुलु ने आरोपों को झूठा बताया और इस मामले में उनका और जनार्दन रेड्डी का नाम सामने आने के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका