Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जावेद अख्तर और पहलवान योगेश्वर दत्त भिड़े

हमें फॉलो करें जावेद अख्तर और पहलवान योगेश्वर दत्त भिड़े
नई दिल्ली , बुधवार, 1 मार्च 2017 (12:42 IST)
नई दिल्ली। गुरुमेहर कौर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। राजनीतिक दलों के साथ ही अब दिग्गज भी इस मामले में भिड़ गए हैं। वीरेन्द्र सहवाग और रणदीप हुड्‍डा के बाद अब पहलवान योगेश्वर दत्त और गीतकार जावेद अख्तर भी आमने-सामने हो गए हैं। योगेश्वर को पहलवान गीता फोगाट का भी साथ मिला। 
 
इस मामले में पहलवान योगेश्वर दत्त, गीता एवं बबीता फोगट ने भी गुरमेहर की आलोचना की है। गुरमेहर कौर विवाद मामले में गीतकार जावेद अख्तर भी कूद गए हैं। ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग और योगेश्वर दत्त का नाम लिए बिना जावेद अख्तर ने कहा- 'एक कम पढ़ा लिखा क्रिकेटर या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ में आता है लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है?
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि योगेश्वर दत्त ने अपने ट्‍वीट में कहा था कि जो भी देश से गद्दारी करे उसे फांसी होनी चाहिए। देश सबसे पहले होता है। योगेश्वर दत्त भी इसके बाद चुप नहीं रहे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जावेद जी, आपने कविता-कहानियां रची हैं, तो हमने भी देश का नाम रोशन किया है।
 
webdunia
योगेश्वर के अलावा बबीता फोगाट भी इस मुद्दे पर काफी मुखर हैं। उनका कहना है कि जो देश की बात नहीं कर रहा, उसकी बात क्या करना। 
 
कम पढ़े-लिखे वाले बयान पर बबीता ने जावेद को जवाब दिया कि देशभक्ति किताबों से नहीं आती। मैं जब स्कूल भी नहीं जाती थी तबसे भारत माता की जय बोल रही हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आव्रजन विधेयक पर समझौते के लिए ट्रंप तैयार