Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई में शख्‍स पर लगा खाने के बदले जय श्री राम का नारा लगवाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

हमें फॉलो करें muslim woman

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (13:59 IST)
महाराष्‍ट्र के मुंबई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मुस्लिम महिला से जय श्री राम नारा लगाने के बदले खाना ले जाने को बोल रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। वहीं, मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
क्‍या है शख्‍स पर आरोप : दरअसल, यह वीडियो मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के बाहर का बताया जा रहा है, जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स लोगों को खाना बांटते हुए नजर आ रहा है। खाना बांटने वाले शख्स पर आरोप है कि वह खाना बांटते के समय लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहा है। वीडियो में एक हिजाब पहनी महिला इस बात का विरोध कर रही है कि उसे नारे लगाने के लिए कहा गया और उसने नारे नहीं लगाए तो भगा दिया गया। साथ ही खाना नहीं दिया गया।

कितनी सचाई है आरोप में : स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने वीडियो बनाना शरू कर दिया और कई लोगों से उनका रिएक्शन लिया। वीडियो में शख्स की नारे लगाने वाली बात को कुछ लोग सही तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि कि खाना बांटने के नाम पर ऐसे नारे लगवाना गलत है। ये भेदभाव है और आप दूसरे धर्म के व्यक्ति पर उसे थोप नहीं सकते हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच : वायरल हो रहे सोशल मीडिया वीडियो पर महिला की आपत्ति पर वीडियो बनाने वाले शख्स उससे कह रहा है कि अगर आप नारे नहीं लगा सकती तो खाना भी मत लो। वीडियो में खान बांट रहा शख्स खुद मान रहा है कि वो नारे लगाकर लोगो को खाना बांट रहा है इसमें कुछ गलत नहीं है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने जा रहे कारी से जय श्री राम न बोलने पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। शिकायतकर्ता आलमगीर का आरोप था कि पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में 16वें फ्लोर पर वह उर्दू पढ़ाने के लिए जाते हैं. ऐसे में एक जब वह लिफ्ट से 16वें फ्लोर पर जा रहे थे तो एक शख्स ने आलमगीर से सोसायटी में आने का कारण पूछा और जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा, उन्होंने जय श्री राम नहीं बोला तो उसे लिफ्ट से निकाल दिया गया।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कूड़ा देख आप सरकार पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कहा सांस लेना भी मुश्किल