Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

jet airways के संस्थापक नरेश गोयल 11 सितंबर तक ED की हिरासत में, जानिए क्या है 538 करोड़ रुपए का केनरा बैंक घोटाला?

हमें फॉलो करें jet airways के संस्थापक नरेश गोयल 11 सितंबर तक ED  की हिरासत में, जानिए क्या है 538 करोड़ रुपए का केनरा बैंक घोटाला?
नई दिल्ली , शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (17:50 IST)
Jet Airways founder Naresh Goyal  : जेट एयरवेज (jet airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal)  11 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। गोयल को लॉन्डरिंग मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। नरेश गोयल कई मामलों में घिरे हैं। उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स समेत कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।   
 
क्यों हुए गिरफ्तार : मीडिया खबरों के मुताबिक ईडी ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटे तक पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
 
सीबीआई ने मारे थे छापे : सीबीआई ने इस मामले में नरेश गोयल (Naresh Goyal) और जेट एयरवेज के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी 2023 में नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर इन दोनों के खिलाफ कोई नया मामला सामने आता है तो ईडी उसकी जांच सकती है।
webdunia
यह है पूरा मामला : केनरा बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (Jet Airways) को 848.86 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसमें से 538.62 करोड़ रुपए बकाया हैं, जिसे कंपनी ने नहीं लौटाया है। इसके बाद सीबीआई ने नरेश गोयल (Naresh Goyal), उनकी पत्नी अनीता गोयल, जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।   Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G20 Summit : क्या G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सब बंद रहेगा?