दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी के लॉकर से सीबीआई को गहने मिले हैं, जिनकी कीमत 70-80 हजार रुपए बताई जा रही है। इस बीच, सिसोदिया ने सीबीआई रेड के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर मेरे घर पर सीबीआई की रेड हुई, मैने तब भी कहां था कि कोई भी जांच करवा लो मेरे पास कुछ नहीं निकलेगा। सीबीआई ने मेरी पत्नी का लॉकर खोला उसमें से कुछ नहीं मिला है। सच बोलने वाले की सदा जीत होती है।
पीएम चाहते हैं किसी भी तरह मुझे जेल में डाल दें : सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई जांच से संतुष्ट है पर पीएम का दबाव है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसी भी तरह से मनीष सिसोदिया को 2 से 3 महीने के लिए जेल डाल दो, हो सकता है आने वाले समय में ऐसा कुछ भी हो जाए। मैंने कोई एक पैसे की हेराफेरी नहीं है, जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे लॉकर से कुछ नहीं मिला।
सिर्फ 70-80 हजार के गहने : उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला।
हालांकि जब वह अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर पहुंचे थे तो मीडिया से दूरी बना ली थी। बैंक में सीबीआई की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब हो हुए यह बात कहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी के लॉकर से मात्र 70-80 हजार के जेवर मिले है।