Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत, जमीन घोटाले में ED ने किया था गिरफ्तार

हमें फॉलो करें hemant soren

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 28 जून 2024 (12:04 IST)
bail to hemant soren : झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी। अदालत ने सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला 13 जून को सुरक्षित रख लिया था।

हेमंत सोरेन के वरिष्ठ वकील अरुणाभ चौधरी ने कहा कि सोरेन को जमानत दे दी गई है। अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहा किए जाने दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है।
 
सोरेन (48) वर्तमान में बिरसा मुंडा जेल में हैं। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के वकील एस वी राजू ने दलील दी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह इसी तरह का अपराध फिर करेंगे।
 
हेमंत सोरेन पर आरोप है कि 31 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की 8.86 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हासिल की थी।

ईडी ने 31 जनवरी को उन्हें जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar News: शेयर बाजार ऑलटाइम, सेंसेक्स 308 और निफ्टी 104 अंक उछला