Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं नेहरू-पटेल जिम्मेदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Farooq Abdullah
नई दिल्ली , रविवार, 4 मार्च 2018 (09:06 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल जिम्मेदार हैं।
 
उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान बनाने वाले नहीं थे। उन्होंने कहा कि कमिशन आया, उसमें फैसला किया गया कि हिंदुस्तान का बंटवारा नहीं करेंगे। हम मुसलमानों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व रखेंगे। सिखों व अन्य अल्पसंख्यकों को विशेष प्रतिनिधित्व देंगे मगर मुल्क का बंटवारा नहीं करेंगे।'
 
अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्ना ने इसे मान लिया लेकिन जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल ने इसे नहीं स्वीकार किया। अगर उस समय मांगें मान ली गई होतीं तो बंटवारा नहीं होता, आज कोई बांग्लादेश, पाकिस्तान नहीं होता। जब ये नहीं हुआ तो जिन्ना फिर से अलग देश पाकिस्तान बनाने की मांग करने लगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हो सकता है कि अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो : ट्रंप