Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AMU में जिन्ना की तस्वीर, भाजपा सांसद ने पूछा सवाल

हमें फॉलो करें AMU में जिन्ना की तस्वीर, भाजपा सांसद ने पूछा सवाल
अलीगढ़ , मंगलवार, 1 मई 2018 (12:32 IST)
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय सांसद सतीश कुमार गौतम ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखकर उन्होंने पूछा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है?
 
अगर, AMU में पाकिस्तानी संस्थापक जिन्ना की तस्वीर लगी है तो इसके पीछे क्या तर्क है? उन्होंने यह भी पूछा है कि अगर, जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है तो किस विभाग में और किन कारणों से लगी है वह कारण बताएं। 
 
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की यह परंपरा है कि जिन छात्रों को आजीवन सदस्यता प्रदान की जाती है, उनकी तस्वीर यूनियन हॉल में लगाई जाती है। 1938 में यूनिवर्सिटी की तरफ से मोहम्मद अली जिन्ना को भी आजीवन सदस्यता दी गई थी।
 
अब तक देश और विदेश के करीब 100 लोगों को छात्रसंघ की तरफ से आजीवन सदस्यता दी जा चुकी है। इन सभी लोगों की तस्वीर यूनियन हॉल में लगी हुई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेलमेट नहीं पहना तो पुलिसकर्मी ने जूता फेंककर मारा (वीडियो)