Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jio ने मार्च में 30.5 लाख ग्राहक जोड़े, Vodafone के 12 लाख ग्राहक घटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reliance Jio
, मंगलवार, 23 मई 2023 (00:08 IST)
Jio added 30.5 lakh customers in March : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च में 30.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक अपने साथ जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को 12.2 लाख ग्राहक गंवाने पड़े।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सोमवार को जारी मार्च महीने के आंकड़ों में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक मार्च में 30.5 लाख नए ग्राहकों के जुड़ने से जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ से अधिक हो गई।

भारती एयरटेल ने भी इस महीने में 10.37 लाख नए ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की। इस तरह एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 37.09 करोड़ हो गई। दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 12.12 लाख मोबाइल ग्राहक मार्च में कम हो गए। इसके साथ कंपनी का ग्राहक आधार घटकर 23.67 करोड़ पर आ गया।

मार्च में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की कुल संख्या में फरवरी की तुलना में 0.86 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह संख्या मार्च में 84.65 करोड़ हो गई जबकि फरवरी में 83.93 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे। पांच शीर्ष सेवा प्रदाताओं की कुल ब्रॉडबैंड बाजार में हिस्सेदारी 98.37 प्रतिशत रही।

इनमें रिलायंस जियो इंफोकॉम 43.85 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगे रही जबकि भारती एयरटेल के 24.19 करोड़ ग्राहक थे। वोडाफोन आइडिया के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 12.48 करोड़ रही। ट्राई के मुताबिक, मार्च में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.21 प्रतिशत मासिक वृद्धि के साथ 117.2 करोड़ हो गई।

इसके साथ ही दूरसंचार नियामक ने कॉल ड्रॉप संबंधी मानकों के अनुपालन में सभी सेवा प्रदाताओं के प्रयासों पर संतोष जताते हुए कहा कि कुछ इलाकों में अब भी ग्राहकों को खराब गुणवत्ता या सेवा का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि एयरटेल की कॉल सेंटर सेवा अधिकतर दूरसंचार सर्किल में मानकों पर खरी नहीं पाई गई। बीएसएनएल और वोडाफोन के ‘कस्टमर केयर’ भी कुछ सर्किल में गुणवत्ता मानकों पर सफल होने में नाकाम पाए गए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Transfer Posting : केंद्र के ट्रांसफर-पोस्टिंग अध्यादेश के खिलाफ AAP को मिला कांग्रेस का साथ, होगा विरोध