Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IUC व्यवस्था खत्म होने के साथ Jio ने की 1 जनवरी से मुफ्त घरेलू वायस कॉल की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें IUC व्यवस्था खत्म होने के साथ Jio ने की 1 जनवरी से मुफ्त घरेलू वायस कॉल की घोषणा
, गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (15:24 IST)
नई दिल्ली। घरेलू वायस कॉल के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) व्यवस्था खत्म होने के साथ रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि भारत में उसके नेटवर्क से अन्य नेटवर्कों पर सभी कॉल एक जनवरी 2021 से मुफ्त हैं।

एक बयान के मुताबिक, दूरसंचार नियामक के निर्देशों के अनुसार देश में एक जनवरी 2021 से ‘बिल एंड कीप’ व्यवस्था लागू की जा रही है, जिससे सभी घरेलू वॉयस कॉल के लिए आईयूसी शुल्क समाप्त हो जाएंगे।

कंपनी ने आगे कहा, इंटरनेट के इतर घरेलू वायस कॉल शुल्क को शून्य पर वापस करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए जैसे ही आईयूसी शुल्क खत्म होंगे, जियो एक बार फिर सभी ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल को मुफ्त कर देगी, जिसकी शुरुआत एक जनवरी 2021 से होगी। ऑन-नेट घरेलू वॉयस कॉल जियो नेटवर्क पर हमेशा मुफ्त रही हैं।

सरल शब्दों में ऑफ-नेट कॉल उन कॉल को कहते हैं जो दूसरे नेटवर्कों पर की जाती हैं।पिछले एक साल से अधिक समय से, रिलायंस जियो ग्राहकों से दूसरे फोन नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने पर प्रति मिनट छह पैसे का शुल्क ले रहा था, लेकिन साथ ही इसके बदले ग्राहकों को समान मूल्य का मुफ्त डेटा दिया जा रहा था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, 2 जनवरी को पूरे देश में एक साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन