नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देश विरोधी भाषण देने के आरोप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को बिहार से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शरजील को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की पांच टीमें बनाई गई थीं, जिसने बिहार के जहानाबाद, पटना, मुंबई और दिल्ली के कई ठिकानों पर कल दबिश दी गई थी।
उन्होंने बताया कि शरजील को जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम उसे जल्द दिल्ली लेकर आएगी और उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन में भाषण देते हुए शरजील का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कर रहा था।
उसने कहा था कि रेल पटरियों पर इतना मलवा डाल दो लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाए। इस मामले में भाजपा नेता संवित पात्रा ने शरजील का वीडियो टैग कर कड़ी आलोचना की थी।