Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MCD election : वायरल वीडियो पर नड्डा बोले- जेल में खुलवाया मसाज सेंटर, रेपिस्ट को बताया थेरेपिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें MCD election : वायरल वीडियो पर नड्डा बोले- जेल में खुलवाया मसाज सेंटर, रेपिस्ट को बताया थेरेपिस्ट
, रविवार, 27 नवंबर 2022 (13:03 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आप सरकार पर तिहाड़ जेल में मसाज सेंटर खुलाने का आरोप लगाया। 
 
उन्होंने कहा ‍कि तिहाड़ जेल में इन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी बेहतर की के तिहाड़ जेल में मसाज सेंटर खुलवा दिया और शिक्षा का स्तर ऐसा सुधारा कि रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बता दिया। इन्होने क्लास रूम और बाथरूम निर्माण के ठेके का रेट एक कर दिया। 
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली उस से वंचित है। इसका मूल कारण है यहां की सरकार जो आम आदमी के विरोध में कार्य कर रही है। ये ऐसे कट्टर ईमानदार निकले कि शराब के ठेकेदारों के 12% कमीशन में से 6% खुद ले लिया। ठेके बंद करवाने की कहने वाले ने मोहल्ले-मोहल्ले में ठेका खुलवा दिया।
 
नड्डा ने कहा कि दिल्ली की जनता का हित- कमल के निशान में है, भारतीय जनता पार्टी के साथ है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वो चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाए।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने आज दिल्ली के वजीपुर इलाके में नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए रविवार को घर-घर जाकर प्रचार किया। भाजपा के प्रचार अभियान के तौर पर नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उन्हें पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ प्रतियां सौंपीं। उनके साथ भाजपा के सांसद हर्षवर्धन और पार्टी के अन्य नेता थे।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update : घटते जा रहे हैं Corona मरीज, कोरोना संक्रमण के 343 नए मामले