Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'TRS के 20-30 विधायक खरीदकर तेलंगाना सरकार गिराना चाहती है BJP,' KCR का दावा

हमें फॉलो करें 'TRS के 20-30 विधायक खरीदकर तेलंगाना सरकार गिराना चाहती है BJP,' KCR का दावा
, रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (21:08 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस के 20-30 विधायकों को खरीदने और उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। राव ने कहा कि दिल्ली से दलाल आए और प्रत्येक (विधायक) को 100 करोड़ रुपए की पेशकश करके विधायकों को रिश्वत देने का प्रयास किया।

मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायकों के मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से ‘दलाल’ आए और प्रत्येक (विधायक) को 100 करोड़ रुपए की पेशकश करके विधायकों को रिश्वत देने का प्रयास किया। हालांकि असली भूमि पुत्र विधायकों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव ने आरोप लगाया, आपने कल देखा। (भाजपा सोचती है) केसीआर चिल्ला रहे हैं। आइए उनका (राजनीतिक) अंत देखते हैं। उन्होंने प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए दलाल भेजे हैं। वे 20-30 विधायकों को खरीदना चाहते थे और केसीआर की सरकार गिराना चाहते थे तथा तेलंगाना पर चढ़ाई करना चाहते थे ताकि वे अपनी इच्छा के अनुसार निजीकरण को लागू कर सकें।

मुख्यमंत्री का यह बयान टीआरएस के चार विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद आया है। राव ने जनसभा में चारों विधायकों की परेड कराई।

टीआरएस विधायकों में से एक पी. रोहित रेड्डी की शिकायत के आधार पर 26 अक्टूबर की रात रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिम्हायाजी स्वामी के खिलाफ आपराधिक साजिश, रिश्वत की पेशकश के लिए संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

प्राथमिकी की प्रति के अनुसार रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें 100 करोड़ रुपए की पेशकश की और बदले में विधायक को टीआरएस छोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP: टैंकर हादसे में घायल 4 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्‍या 11 हुई