Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर के डोडा से शुरू हुई कैलाश यात्रा, 12000 से ज्‍यादा श्रद्धालु हुए रवाना

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर के डोडा से शुरू हुई कैलाश यात्रा, 12000 से ज्‍यादा श्रद्धालु हुए रवाना
भदरवाह/जम्मू , सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (20:32 IST)
Three day kailash Yatra : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को 3 दिवसीय कैलाश यात्रा शुरू हुई तथा यहां प्राचीन वासुकी नाग मंदिर से 12000 से अधिक श्रद्धालु इस वार्षिक तीर्थाटन पर रवाना हुए। 
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कय्यूम और अतिरिक्त उपायुक्त दिलमीर चौधरी ने इन श्रद्धालुओं को 14700 फुट की ऊंचाई पर स्थित कैलाश कुंड के लिए रवाना किया। कैलाश कुंड प्राचीन 'नाग' संस्कृति का द्योतक है।
 
यह यात्रा सबसे कठिन यात्राओं में एक समझी जाती है क्योंकि श्रद्धालुओं को इतनी अधिक ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में पूजा -अर्चना करने के लिए 18 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है। वहां वे ठंडे ‘कुंड’ में स्नान करते हैं और फिर वासुकी नाग एवं भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हैं।
 
महाजन ने कहा, पिछले साल 35000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र कैलाश कुंड गए थे और इस साल हम उसमें कई गुणा वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि हमने एकसाथ इस केंद्रशासित प्रदेश में और राष्ट्रीय स्तर पर इस प्राचीन एवं विशिष्ट तीर्थाटन का प्रचार किया है।
 
सुबह करीब नौ बजे गाथा में वासुकी नाग मंदिर से ‘छड़ी मुबारक’ को निकाला गया और फिर भदरवाह के वासिक धेरा में वासुकी नाग मंदिर से दूसरा जत्था इसमें शामिल हो गया। जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ न्यास ने मांग की है कि कैलाश यात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। यह न्यास प्राचीन मंदिरों की देखभाल करता है तथा वह इस यात्रा के मुख्य आयोजकों में एक भी है।
 
न्यास के सचिव और भदरवाह के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा ने कहा, यह शायद जम्मू-कश्मीर की एकमात्र यात्रा है, जो आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान भी जारी रही। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हर पहलू से अनोखी है और सरकार को अमरनाथ एवं वैष्णोदेवी यात्रा की भांति ही उसे सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए एवं उसे बढ़ावा देना चाहिए। छड़ी मुबारक मार्ग में दो रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा बुधवार को कैलाश कुंड पहुंचेगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G20 समिट से बढ़ी भारत की 'ताकत', बैकफुट पर आया चीन