Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर दिया था आपत्तिजनक बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर दिया था आपत्तिजनक बयान
, गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (08:37 IST)
खजुराहो। पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो के बागेश्वरी धाम से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया। उन पर छत्तीसगढ़ में धर्मसंसद में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बापू के हत्यारे गोडसे के महिमामंडन का आरोप लगा है। 
 
कालीचरण के खिलाफ रायपुर, पुणे समेत कई स्थानों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की 5 टीमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कालीचरण की तलाश कर रही थी।
 
उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था और कहा था कि फांसी चढ़ जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा।
 
उल्लेखनीय है कि कालीचरण ने धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। उसने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी का कोई योगदान नहीं रहा और हिंदुओं के साथ उन्होंने अन्याय किया।
 
कालीचरण यहां नहीं रुका उसने यह भी कहा है कि सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती। समारोह में रिकॉर्ड की गई या वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: पश्चिमी यूपी में छाया घना कोहरा, अनेक राज्यों में वर्षा की संभावना