Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कल्याण बनर्जी ने ओम बिरला को कहा, मैं अपनी वाइफ को NO कह सकता हूं लेकिन आपको नहीं

हमें फॉलो करें kalyan banerjee
, बुधवार, 3 जुलाई 2024 (13:23 IST)
Loksabha kalyan banerjee : लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बुधवार को उस समय ठहाकों से गूंज उठा जब तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में कहा कि मैं अपनी वाइफ को NO कह सकता हूं लेकिन आपको नहीं। यहीं मेरी समस्या है।
 
श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने संसद में नए कानून की बात कहते हुए कहा कि हमको तो आज बहुत कुछ बोलना था लेकिन आप आज हमारे ऊपर बहुत रूठ गया है। क्यो? सोशल मीडिया पर कल्याण बनर्जी का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। 
 
बनर्जी ने अपने भाषण में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के अंतर को लेकर भी तंज किया।
 
उन्होंने कहा कि हमारी नेता ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर कई बार सवाल उठाए. चुनाव आयोग ने भाजपा के नेताओं के इशारे पर काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ ने लोगों से कहा कि जाइए और बीजेपी के पक्ष में वोट कीजिए। स्पीकर ओम बिरला ने कल्याण बनर्जी को टोकते हुए कहा कि आप वरिष्ठ सदस्य हैं। हम चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर निष्पक्षता का सवाल नहीं उठाएंगे तो ठीक रहेगा।
 
भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि किसी व्यक्ति या संस्था पर आरोप तभी लगाया जा सकता है जब जवाब देने के लिए संबंधित व्यक्ति या संस्था की ओर कोई मौजूद हो। मुझे नहीं लगता कि इलेक्शन कमीशन की ओर से कोई जवाब देने के लिए यहां है।
 
इस पर बनर्जी ने कहा कि यह मुद्दा नहीं उठाता जब अभिभाषण में इसका जिक्र नहीं होता। मैं लॉ जानता हूं और लॉ के हिसाब से ही चलता हूं। 
Edited by :Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण, विपक्ष ने किया वॉकआउट