Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंडी के भाव से लेकर सॉफ्ट Po*** स्टार तक, कैसे कंगना, सुप्रिया श्रीनेत और उर्मिला मातोंडकर के बीच हो रहा घमासान

हमें फॉलो करें Kangana supriya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 26 मार्च 2024 (14:35 IST)
Kangana ranaut and supriya srinet remarks  : सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत पर की गई विवादित टिप्‍पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी का ये विवाद बढ़ गया है। अब कंगना रनौत का करीब 4 साल पुराना वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्‍होंने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ्ट Po*** स्टार’ कहा था।

क्‍या है मंडी का भाव : बता दें कि यह सारा विवाद कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्‍पणी से शुरू हुआ था। कंगना रनौत को टिकट मिलने पर सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक फोटो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?’

कांग्रेस नेत्री के इस कमेंट पर बवाल खड़ा हो गया है और कंगना ने भी इस पर रिस्पॉन्स किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एक आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है’

कंगना रनौत इन दिनों भारतीय जनता पार्टी से टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे उसी बेबाकी अंदाज में बात करती देखी जा सकती हैं जिसके लिए वे जानी जाती हैं। 4 साल पहले एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसे लेकर खूब विवाद हुआ और अब एक बार फिर क्वीन का वो वीडियो वायरल हो रहा है।

सॉफ्ट Po*** स्टार हैं उर्मिला : साल 2020 में कंगना उस समय विवाद खड़ा कर दिया, था जब उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ्ट Po*** स्टार’ कहा था। टाइम्स नाउ को दिए एक पुराने साक्षात्कार के दौरान, कंगना, जिन्होंने सोमवार को एक कांग्रेस नेता द्वारा उनके खिलाफ अपमानजनक पोस्ट की आलोचना की थी। उर्मिला के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था।

क्‍या कहा था कंगना ने : कंगना ने 2020 में कहा था, ‘मैंने उर्मिला मातोंडकर द्वारा दिया गया एक बहुत ही अपमानजनक इंटरव्यू देखा था। जिस तरह से वो मेरे बारे में बात कर रही थी, मेरी खिंचाई कर रही थी, मेरे संघर्षों का मजाक उड़ा रही थी, इस बात पर मुझ पर हमला कर रही थी कि मैं टिकट के लिए बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रही हूं। यह समझने के लिए किसी को प्रतिभाशाली होने की जरूरत नहीं है कि मेरे लिए टिकट पाना बहुत मुश्किल नहीं है। उर्मिला एक Soft Po** स्टार हैं। वो निश्चित रूप से अपने अभिनय के लिए नहीं जानी जाती हैं, वो किस लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए सही है। अगर उन्हें टिकट मिल सकता है, तो मुझे टिकट क्यों नहीं मिलेगा?’

क्‍या कहा था उर्मिला ने : उर्मिला ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी। थोड़े समय के जुड़ाव के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और 2020 में शिवसेना में शामिल हो गईं। उर्मिला ने दिग्गज अभिनेता जया बच्चन का अनादर करने के लिए कंगना की आलोचना की थी, जिन्होंने 2020 में संसद में एक भाषण में पूरी फिल्म उद्योग को ‘कलंकित’ करने पर आपत्ति जताई थी। उर्मिला ने 2020 में एनडीटीवी से कहा था, ‘जब कंगना का जन्म भी नहीं हुआ था, तब जया जी फिल्म इंडस्ट्री में थीं। हम यहां उस महिला (जया बच्चन) के बारे में बात कर रहे हैं जो खुद एक आइकन रही हैं. भारतीय संस्कृति का कौन सा हिस्सा आपको इस तरह के लोगों पर हमला करने के लिए कहता है?’
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यौनकर्मी भी सम्मान की हकदार, कांग्रेस के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत