Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 मार्च 2025 (17:44 IST)
Ranya Rao hindi News : सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रन्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अभिनेत्री पूछताछ के लिए तीन दिनों तक राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की हिरासत में थीं। डीआरआई अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जहां वह रो पड़ी।
ALSO READ: 'एक्स' ने फिर दिया धोखा, डाउन हुई सर्विस से मचा हाहाकार
रान्या ने अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकारियों ने गाली दी। रान्या भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
 
DRI ने आरोपों को किया खारिज वहीं अदालत में एक्ट्रेस की पेशी के दौरान डीआरआई के 6 से ज्यादा अधिकारी मौजूद थे। रन्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस दुबई से 14.8 किलोग्राम सोना तस्करी कर लाने की कोशिश कर रही थीं। इस सोने की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है।
जांच में नहीं कर रही सहयोग : कोर्ट ने रन्या से पूछा कि क्या आपको मेडिकल उपचार मिला है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कांपती आवाज में दावा किया कि उसे मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। रान्या ने कोर्ट में कहा कि जवाब नहीं देने पर अधिकारी मुझे धमकाते हैं। अधिकारियों ने कोर्ट में कहा कि रान्या जांच में सहयोग नहीं कर रहीं। 
 
जज ने आगे सवाल किया कि बस इस सवाल का जवाब दें- क्या उन्होंने आपको चिकित्सा उपचार दिया या थर्ड-डिग्री पूछताछ की? जज ने पूछा कि तुम्हें अपने वकील से बात करने के लिए 30 मिनट दिए गए थे। तुमने उन्हें क्यों नहीं बताया? उन्होंने इस बारे में याचिका क्यों नहीं दायर की? अदालती कार्यवाही के दौरान, जांच अधिकारी (आईओ) ने न्यायाधीश को सूचित किया कि रन्या को डीआरआई अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं किया गया है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एक्स' ने फिर दिया धोखा, डाउन हुई सर्विस से मचा हाहाकार