Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर नया आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Mishra
नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 जून 2017 (14:25 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार में सीएनजी किट घोटाले का आरोप लगाया है।
 
मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कथित दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि दिल्ली में 10 हजार वाहनों में नकली सीएनजी किट लगाए गए हैं और इनकी वजह से इन गाड़ियों में कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने दावा किया था कि ये किट कनाडा की कंपनी ने निर्मित की है जबकि सच्चाई यह है कि यह चीन में बने हैं। 
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद आप से निष्कासित मिश्रा ने कहा कि सीएनजी किट घोटाले के कारण आप के कई नेताओं ने विदेश यात्रा कर मौज-मस्ती की। मिश्रा इससे पहले भी दवा घोटाला और कई अन्य मामलों में कथित घोटालों से जुड़े दस्तावेजों का खुलासा किया है। 
 
संवाददाता सम्मेलन के पहले मिश्रा राजघाट गए और बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अपने साथ हुई हाथापाई का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोज हो रहे घोटालों के नए खुलासे से भयभीत हैं और गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने केजरीवाल पर नक्सलियों से संबंध होने के भी आरोप लगाए और कहा कि अगले 10-15 दिन में मुख्यमंत्री के देशद्रोह को भी साबित करेंगे।
 
मिश्रा ने कहा कि यदि किसी की गाड़ी में  "टैग" गैस कंपनी की किट लगी हुई है तो वह खतरनाक साबित हो सकती है। उनका कहना था कि दिल्ली सरकार ने दशमेश कंपनी को सीएनजी किट लगाने की मंजूरी दी थी। 'टैग गैस' नाम की कंपनी को उच्च न्यायालय ने बंद किया था और बाद में 'टैक गैस कनाडा' नाम की कंपनी खोली गई। सरकार एक परिपत्र जारी करके 'टैक' कंपनी को किट लगाने का काम देती है और इस कंपनी को कनाडा का बताया जाता है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रम्प की नीतियों से भारतीय अमेरिकी किसान परेशान