Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल मिश्रा का सनसनीखेज आरोप, केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Mishra
नई दिल्ली , रविवार, 7 मई 2017 (12:18 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ आप नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया कि उन्होंने नकदी क्यों ली। मैंने केजरीवाल से पूछा कि इतना पैसा कहां से आया। उन्होंने कहा कि वे पैसे लेने वाले को जेल भेजकर रहेंगे।  सत्येंद्र जैन ने ही केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ का जमीन सौदा भी कराया था। 
 
कपिल शनिवार शाम तक केजरीवाल के मंत्रिमंडल के महत्पूर्ण अंग थे। शाम को ही उन्हें पद से हटाया गया था और उन्हें हटाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी की राजनीति गरमा गई है। 
 
बहरहाल, कपिल मिश्रा के सनसनीखेज आरोपों से केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अपनी ही पार्टी के संस्थापक सदस्य द्वारा लगाए गए आरोपों ने उनकी कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़ा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार विरोधी राजनीति के लिए जाने जाते हैं। उनका राजनीतिक करियर ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से शुरू हुआ था।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह की नजर अब त्रिपुरा पर