Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिब्बल बोले, यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिब्बल बोले, यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (12:29 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगाए जाने पर राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि बजट पेश करने को किसी यातायात सिग्नल पर कार की तरह नहीं रोका जा सकता और एक निर्वाचित सरकार के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता।
 
गौरतलब है कि मंगलवार को पेश किए जाने वाले दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगा दी गई है। अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार बजट में आवंटन को लेकर एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया कि 'दिल्ली बजट, इसे किसी यातायात सिग्नल पर एक कार की तरह नहीं रोका जा सकता।'
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और संसद के ऊपरी सदन में निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने कहा कि कथित आपत्तियां: 1) पूंजीगत व्यय अपर्याप्त। कुल बजट का केवल 20 फीसदी। 2) विज्ञापन पर आवंटन पिछले साल से अधिक है। एक निर्वाचित सरकार से इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है तथा इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा।
 
आम आदमी पार्टी की ओर से आलोचना किए जाने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेंशन में इमरान खान, सता रहा है जेल में हत्या का डर