Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिब्बल ने बृजभूषण के मामले को लेकर फिर साधा निशाना, कहा- 'कमजोर' आरोपपत्र दाखिल होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sibal
नई दिल्ली , सोमवार, 5 जून 2023 (14:34 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh Case: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की पहलवानों की मांग के बीच सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए अंदेशा जताया कि भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तथा एक 'कमजोर' आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा और फिर उन्हें जमानत मिल जाएगी।
 
उच्चतम न्यायालय में प्रदर्शनरत पहलवानों की पैरवी कर रहे सिब्बल का यह बयान तब आया है, जब ऐसी जानकारी है कि महिला पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर शाम यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पहलवान बजरंग पूनिया के हवाले से बताया गया कि पहलवानों के प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात की।
 
सिब्बल ने ट्वीट किया कि 'अमित शाह ने पहलवानों के दल से मुलाकात की। समाधान के लिए कुश्ती। मेरा अंदेशा : कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। कमजोर आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिल जाएगी। फिर वे कहेंगे कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है।'
 
दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 प्राथमिकियां दर्ज की हैं जिनमें एक प्राथमिकी नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अवधेश राय मर्डर केस में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी, उम्रकैद की सजा