मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और जद (एस) को मौका नहीं दिया गया तो विपक्षी दल संसद को बाधित कर सकते हैं। हालांकि नैतिक रूप से भाजपा को सबसे पहले अवसर मिलना चाहिए।
राउत ने कहा, मैं मानता हूं कि अगर कांग्रेस और जद (एस) साबित करती है कि उनके पास 116 विधायकों का समर्थन है और फिर भी अगर राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने का मौका नहीं देती तो इसका असर संसद में दिख सकता है और कई दिनों के लिए कार्यवाही बाधित हो सकती है।
हालांकि राउत ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा नैतिक आधार पर सरकार बनाने का दावा कर सकती है। उन्होंने कहा, सबसे बड़ी पार्टी को पहले आमंत्रित करना संवैधानिक परिपाटी है। (भाषा)