Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने बुलाई विधायक दल और मंत्रियों की बैठक

हमें फॉलो करें इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने बुलाई विधायक दल और मंत्रियों की बैठक
, शनिवार, 17 जुलाई 2021 (21:33 IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल और मंत्रियों की बैठक बुलाई है। ये बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि येदियुरप्पा की सीएम की कुर्सी जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, नेतृत्व ने खराब सेहत और बढ़ती उम्र की वजह से पद छोड़ने को कहा है। वहीं, खुद येदियुरप्पा ने इस्तीफे की पेशकश का खंडन किया।

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, येदियुरप्पा ने सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए अपने बेटों के लिए केंद्र और राज्य में पद देने की शर्त रखी है। कर्नाटक के सीएम ने शनिवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

वहीं, येदियुरप्पा ने अपने दिल्ली दौरे को सफल करार देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘केंद्रीय नेताओं ने मुझे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने और पार्टी को मजबूत करने को कहा है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम समय-समय पर उनके निर्देशों का अनुपालन करें। नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार : CM नीतीश के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा IAS अधिकारी