Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रक में धमाके से दहला शिवमोगा, 15 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

हमें फॉलो करें ट्रक में धमाके से दहला शिवमोगा, 15 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (09:49 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। धमाका इतना तेज था कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया।
 
पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। विस्फोट से ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में विस्फोट से हुए जानमाल के नुकसान पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘शिवमोगा में जानमाल को हुए नुकसान से मैं दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों तक हरसंभव मदद पहुंचा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज, आज 11वें दौर की बात