Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेरर फंडिंग में गिलानी के दामाद सहित 7 लोग गिरफ्तार

हमें फॉलो करें टेरर फंडिंग में गिलानी के दामाद सहित 7 लोग गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी फंडिंग की जांच कर रही एनआईए ने सोमवार को कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद फंटूश, पूर्व आतंकी कमांडर फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और वरिष्ठ अलगाववादी नेता नईम अहमद खान समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों को श्रीनगर में ही गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य को दिल्ली में पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि  नईम अहमद खान, फारुक अहमद डार, अल्ताफ अहमद, शाहिद उल इस्लाम, पीर सैफुल्ला , एयाज अकबर और मेहराजुदीन कलवाल को गिरफतार किया गया है।
 
एनआईए घाटी में हिंसा फैलाने के लिए की जारी टेरर फंडिंग को रोकने के लिए सक्रिय है। इसी महीने की 5 तारीख को, जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारुक की सुरक्षा में कटौती करते हुए उसकी संख्या आधी कर दी थी। अब मीरवायज की सुरक्षा में पहले से तैनात 16 जवानों की जगह सिर्फ आठ जवान हैं। 
 
मीरवायज के पिता मीरवायज मौलवी मोहम्मद फारुक की हत्या साल 1990 में उनके आवास पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने कर दी थी। उसी के बाद से उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी। पिछले कुछ महीनों में अलगाववादियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
 
जून में, अलगाववादी नेताओं के श्रीनगर में कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। 3 जून को, एनआईए के अधिकारियों ने तीन अलगाववादी नेताओं तहरीक-ए-हुर्रियत के नेता गाजी जावेद बावा, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे तथा निलंबित हुर्रियत नेता नईम खान तथा उनके सहयोगियों के आवास परिसरों पर छापे मारे थे। 
 
इसके अलावा दिल्ली में बल्लीमारान, चांदनी चौक, रोहिणी तथा ग्रेटर कैलाश-2 इलाकों के साथ ही हरियाणा के सोनीपत स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में एक करोड़ रुपये नकद, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लेटरहेड तथा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।
 
28 जून को अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी के दामाद समेत 3 लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा के अध्यक्ष हाफिज सईद और कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच कर रही है।
 
एनआईए कश्मीरी अलगाववादी नेता नईम खान के खिलाफ भी आतंकवादी संगठनों से पैसा लेने की जांच कर रही है। एक निजी टीवी चौनल के स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर नईम खान को आतंकवादी संगठनों से पैसा लेने की बात स्वीकार करते दिखाया गया था।
 
गौरतलब है कि गत मई माह के दौरान एक चैनल के स्टिंग आप्रेशन में नईम अहमद खान जो कि कट्टरपंथी हुर्रियत के प्रांतीय प्रधान भी थे, के अलावा आतंकी कमांडर बिट्टा कराटे ने दावा किया था कि कश्मीर में आतंकी हिंसा व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसा आता है।
 
इन लोगों ने गत वर्ष कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में स्कूल जलाने की साजिश की बात भी कबूली और गिलानी व मीरवायज के हाफिज सईद संग रिश्तों का भी दावा किया था।  इसके बाद एनआईए ने एक मामला दर्ज कर गत चार जून को श्रीनगर और दिल्ली में 22 जगहों पर छापेमारी की। कई अलगाववादी नेताओं के घरों को भी खंगाला गया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीएसपी अयूब पंडित हत्या मामले में 20 गिरफ्तार